धुले जिले में रविवार को पांच लोगों की पीट – पीट कर हत्या करने वाली भीड़ ने पुलिसकर्मियों और उनके वाहन को आग के हवाले करने की धमकी दी थी. एक अधिकारी ने यह दावा किया है.
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी दूर रेनपाडा गांव में एक जुलाई को नाथ गोसावी समुदाय से जुड़े पांच लोगों की भीड़ ने निर्ममता से पिटाई की थी , जिसके बाद उनकी मौत हो गई. समझा जाता है कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय रहने के संदेह में यह हमला किया गया. पुलिस उपनिरीक्षक योगेश खटकल ने बताया कि भीड़ ने उन्हें और अन्य पुलिसकर्मियों को घायलों को अस्पताल नहीं ले जाने दिया. वहां लगभग 3000 से अधिक लोग जमा थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी पीड़ितों को वाहन में रख लिया था. लेकिन गुस्साई भीड़ ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि उन्होंने इन लोगों को यहां से ले जाने की कोशिश की तो उन्हें भी और उनके वाहन को आग के हवाले कर देंगे