इंदौर। 6 दिन बाद शहर में जगह-जगह गणेशोत्सव की धूम दिखाई देगी। इससे पहले प्रसिद्ध गणपति मंदिरों में बप्पा का भव्य एवं आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिरों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही उत्सव समितियों द्वारा 10 दिनी महोत्सव मनाने के लिए जगह-जगह मंच भी लगाए जा रहे है। महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा परंपरा के अनुसार 5 सितम्बर को भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी, 8 को महालक्ष्मी स्थापित होंगी तथा पांचवें दिन विसर्जन भी किया जाएगा।खजराना, बड़ा गणपति, मल्हारगंज स्थित छोटा गणेश मंदिर एवं जूनी इंदौर स्थित गणपति मंदिर में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बड़ा गणपति को चोला चढ़ाने के लिए बड़ा मचान बनाया गया है। यहां पुजारियों द्वारा दो दिन पहले से बप्पा का श्रृंगार किया जाएगा। वहीं खजराना स्थित गणेश मंदिर में भी गणेशोत्सव की तैयारियों के चलते मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। यहां विद्युत सज्जा करने के साथ गणपति बप्पा का श्रृंगार भी किया जाएगा। इसके अलावा शहर के सभी छोटे-बड़े गणपति मंदिरों में भी 4 सितम्बर से शुरू हो रहे गणेशोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इस बार आयोजकों में भी 10 दिनी महोत्सव मनाने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। अधिकांश चौराहों पर तो अभी से ही गणपति स्थापना के लिए भव्य मंच लगाए जा रहे है। जिंसी चौराहे पर बड़ा मंच लगाकर यहां आकर्षक साज-सज्जा भी की जा रही है।