Sunday , January 5 2025

नदवा का दरवाजा सभी राजनीतिक दलों के लिए खुला: मौलाना हमजा नदवी

unnamed-2लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ में छह किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत करने से पहले नदवा कालेज गये। यहां पर उन्होंने छात्रों के साथ गुफ्तगू भी की। करीब 11 मिनट नदवा में गुजारने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी और दूसरे वरिष्ठ धर्मगुरुओं से मिले। नदवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौलाना राबे हसन ने राहुल को इत्र भेंट की और कहा कि उन्हें अपने देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए।

नदवा का दरवाजा भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के लिए ओपन –
नदवा के प्रतिनिधि मौलाना हमजा नदवी ने कहा कि नदवा का दरवाजा भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों के लिए खुला है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नदवा प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का इस्तकबाल कर चुका है और आगे भी करेगा। किसी राजनैतिक दल के बारे में प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए मौलाना नदवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश के हालात इन दिनों कतई बेहतर नहीं हैं हालांकि नदवा के छात्र कांग्रेस उपाध्यक्ष से मनमाफिक समय न मिल सकने के कारण तनिक मायूस हुए।

‘लखनऊ’ रहा गांधी का आज का पड़ाव-

देवरिया से दिल्ली की 2500 किमी लंबी किसान यात्रा में गांधी का आज का पड़ाव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रहा। रोड शो के दौरान कांग्रेस के युवा नेता का उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। वहीं कई जगहों पर इस आस में मंच लगाकर पार्टी के कार्यकर्ता गांधी का इंतजार करते रहे कि वे वहां भाषण करेंगे, पर गांधी अपने रोड शो के दौरान न तो कहीं उतरे और न ही कोई बात की। नदवा के बाद गांधी रैदास मंदिर के दलित हास्टल गए। हास्टल की जीर्णशीर्ण हालत का मुआयना करने के बाद उन्होंने इमारत के जीर्णोद्धार के लिए सांसद कोष से 40 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले धर्मगुरु कल्बे सादिक के नेतृत्व में शिया समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में गांधी से मुलाकात की। शिया नेताओं ने पार्टी संगठन में और अधिक प्रतिनिधित्व देने के अलावा समुदाय से प्रत्याशी उतारने की मांग की।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com