बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में नावकोठी थाना के डफरपुर गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ जबरन बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब छात्रा नदी के किनारे कपड़ा धोने गई थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविन्द पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार की दोपहर बाद छात्रा गांव के बाहर नदी किनारे कपड़ा धो रही थी तभी पास के ही गांव के इस्फा का रहने वाला गोविन्द पासवान ने खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया । परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही छात्रा की मेडिकल जांच आज सदर अस्पताल बेगूसराय में करायी गयी तथा कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है।
एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर पुलिस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर मामले का स्पीडी ट्रायल करवा का दोषी को सजा दिलाने का काम करेगी।