अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गाँव बहादुरपुर में बीती रात छत पर सो रही नाबालिग के साथ पड़ोसी ने असलहे के बल पर दुराचार किया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गोहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। तहरीर के अनुसार पीड़िता अपने चाचा के छत पर सो रही थी कि पड़ोसी दूधनाथ वर्मा की छत लो पर करता हुआ पड़ोसी राहुल कुमार पुत्र राम कृष्ण वर्मा पीड़िता के पास पहुँच गया और असलहा दिखाते हुए दुराचार किया। पीड़िता ने शोर भी मचाया जिससे पड़ोस के झगरू प्रसाद पुत्र राम सुमेर भी छत पर पहुँचा और आरोपी को पकड़ने के कोशिश किया लेकिन आरोपी धक्का मुक्की देते हुए फरार हो गया।  बहरहाल पीड़िता अपने पिता व अन्य रिश्तेदारों के साथ कोतवाली जलालपुर के परिसर में मौनूद है पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता से कहा कि आज रविवार होने के कारण मेडिकल चेकअप नहीं हो सकता है। कल मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और तब तक पीड़ित नाबालिग छात्रा को कोतवाली परिसर में ही रहना होगा।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal