बीजिंग। चीन में विद्युत उत्पादन केंद्र के निर्माणाधीन प्लेटफार्म के ढहने से वहां काम कर रहे 68 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पूर्वी चीन के जिआंगशी प्रांत में हुआ है। गुरुवार सुबह सात बजे कूलिंग टावर प्लेटफार्म जमीन पर आ गिरा। इसके नीचे कई लोग दब गए।
यिचुन शहर में विद्युत केंद्र जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां 70 लोग काम कर रहे थे। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं और एक आदमी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।
मौके पर 200 बचावकर्मी के अलावा तलाशी एवं बचाव डॉग को भी तैनात किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 32 अग्निशमन गाड़ियां और अर्धसैनिक बल के 212 जवानों को भी तैनात किया गया है।चीन में औद्योगिक दुर्घटना का लंबा इतिहास है। फैक्ट्री में विस्फोट से लेकर खान ढहने तक की घटनाएं होती रही हैं। पिछले वर्ष चीन के तिआनजिन बंदरगाह पर हुए दो बड़े धमाकों में 173 लोग मारे गए थे और सौ से ज्यादा घायल हो गए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal