Tuesday , April 22 2025

निशानें पर सिर्फ पाक कलाकार ही क्यों : प्रियंका चोपड़ा

prबॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाक कलाकारों को पूरी तरह से बैन करना गलत है।

प्रियंका ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन तो मुद्दा ही नहीं है। असल मुद्दा तो सीमा पर तैनात जवानों, उनके परिवार और देश कि सुरक्षा का सवाल है। प्रियंका खुद एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं, उन्होंने कहा कि देश के हित में लिए गए सरकार के हर फैसले का समर्थन करती हैं। लेकिन उन्होंने सवाल भी उठाया कि हर बार सिर्फ कलाकारों को निशाना क्यों बनाया जाता है?
उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग पर नाराजगी जताते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि यह सही नहीं होगा कि कलाकारों को यह सब झेलना पड़े। पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग बढ़ी है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उनको भारत छोड़ने तक कि चेतावनी दे दी।
वहीं इंडियन मोशन पिक्चर प्रड्यूसर्स असोसिएशन (आईएमपीपीए) ने सीमा पार के कलाकारों को बैन करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर दिया। इस मुद्दे पर जब प्रियंका ने कहा कि यह पेचीदा है क्योंकि हमारे देश में हर बड़े राजनितिक एजेंडे में सबसे पहले कलाकारों और अभिनेताओं को घसीट लिया जाता है। हम लोगों के साथ ही ऐसा क्यों होता है? अभिनेताओं, फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के अलावा व्यापारियों, डॉक्टरों और राजनीतिज्ञों एवं अन्य पेशे से जुड़े लोगों के साथ ऐसा क्यों नहीं होता?

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com