मुंबई। नेपाल में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी गरिमा पांडेय जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, 2013 में मिस इंडिया इन नेपाल की विजेता रही गरिमा पांडेय को लेकर निर्माता शंकर दास फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन मंगल मिश्रा करेंगे।
इस फिल्म में गरिमा के साथ एक नया हीरो होगा और नेपाल में इसका शूटिंग होगी। जानकारी के मुताबिक, ये एक लव स्टोरी है, जिसमें क्राइम का तड़का लगेगा। फिल्म के लिए छह गाने रिकार्ड हो चुके हैं।
32 दिनों के एक ही शेड्यूल में फिल्म को पूरा करके मार्च तक रिलीज करने का मकसद है। इससे पहले नेपाल से बॉलीवुड आकर कामयाबी पाने वालों में मनीषा कोईराला का नाम सबसे ऊपर रहा है।