काठमांडू। नेपाल के नुवाकोट जिले के मदनपुर में फिशटेल एयर हेलीकॉप्टर के सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार नवजात सहित सात लोगों की मौत हो गई । नुवाकोट के जिला प्रमुख बिशनु प्रसाद पोखरेयाल ने बताया कि हेलीकॉपटर मदनपुर के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिशटेल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन पाण्डेय ने भी घटना की पुष्टि की है। हादसा तब हुआ जब केप्टन राजन लिम्बु चोपर की सहायता से आज दोपहर एक गंभीर मरीज को गोरखा जिले के फिलिम से काठमांडु ला रहे थे।
नेपाल की राष्ट्रीय समाचार समिति के अनुसार नवजात सहित चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। विमान में कितमन गुरंग(60) उनकी पत्नी अज्ञानी (56) और उनकी बहु प्रीति और उसका नवजात शिशु सवार थे। इनके अलावा विमान में स्थानीय लक्ष्मी गुरंग और स्वास्थ्य कर्मचारी नीशा तमांग भी सवार थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal