नोएडा। नौकरी देने का झांसा देकर एक समाजसेवी द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने थाना सेक्टर-24 में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक नगर अरविंद यादव ने बताया कि थाना सेक्टर-20 में मिनी दत्ता :काल्पनिक नाम: नाम की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसने शिकायत में कहा है कि महावीर जैन नामक व्यक्ति ने नौकरी देने के बहाने उसे सेक्टर-10 स्थित अपनी कंपनी में बुलाया था।
वहां से वह उसे सेक्टर-12 के एक होटल में ले गया जहां उसका बलात्कार किया। महिला के अनुसार आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की चिकित्सीय जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है।
बताया जाता है कि महावीर जैन एक सामाजिक संस्था से जुडा है। सेक्टर-10 में उसका ऑटो रिक्शा की खरीद बिक्री एवं सर्विस का सेंटर भी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal