चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब चुनाव में प्रचार-प्रसार पार्टी का काम है। पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी सौंपेगी वह उसे पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता से निभाएगा। एसवाईएल पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है और एसवाईएल पर हरियाणा अपना रूख स्पष्ट करते हुए पक्ष रख चुका है।
मुख्यमंत्री ने लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में गुरुग्राम में प्रवासी सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें करीब 35 देशों के प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के दौरान 24 एमओयू किये गये, जिससे लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश हरियाणा में होगा। इसका लाभ प्रदेश और प्रदेशवासियों को मिलेगा। जिससे रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।