चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मविभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री के नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये पुरस्कार ‘विशिष्ट कार्य’ को सम्मान प्रदान करते हैं और भारत सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों या संकायों जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, लोक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग में विशिष्ट तथा अति विशिष्ट उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र 15 सितम्बर, 2016 तक भारत सरकार को सीधे ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं। सिफारिशों सहित आवेदन पत्र पर राज्य सरकार के माध्यम से भेजे जा सकते हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2016 है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित पदम पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस, 2017 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal