Thursday , December 5 2024

परीक्षा के दौरान महिला से बहस

exam21_201626_165556_06_02_2016लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई की यूजीसी नेट परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। राजधानी लखनऊ में 45 सेंटर्स पर यह परीक्षा संपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा में लगभग 25 हजार छात्र शामिल हुए। साउथ सिटी स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में मैनेजमेंट का पेपर देने आईं कुछ महिला अभ्यर्थियों से विवाद हो गया। दरअसल पूरा विवाद परीक्षा कक्ष में एंट्री के दौरान हुआ। परीक्षा केंद्र पर मौजूद लेडीज से मंगलसूत्र, बिछुआ, अंगूठी तक उतारने को बोल दिया जिसका महिला अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध किया। एग्जाम देने आईं अभ्यर्थी श्यामली मिश्रा के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर मौजूद ऑबजर्वर और स्कूल स्टाफ की ओर से मंगलसूत्र, अंगूठी और बिछिया उतारने को कहा गया जिसका उन्होंने विरोध किया। उनके मुताबिक हिदु धर्म में शादीशुदा महिला के लिए मंगलसूत्र, अगूठी और बिछिया की अपनी मान्यताएं, इससे भला एग्जाम का क्या मतलब। न ही ऐसा कोई नियम नेट एग्जाम की गाइडलांस में था। श्यामली के साथ सेंटर पर मौजूद अन्य शादीशुदा महिलाओं ने भी इसका विरोध किया।

क्या कहते हैं नियम-
सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर जावेद आलम के मुताबिकए नेट एग्जाम के नियम हैं कि मोबाइल, के साथ-साथ मेटल की कोई भी चीज परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकते । अभ्यर्थियों को इन नियमों को ध्यान में रखना चाहिए। फॉर्म भरने के दौरान उन्होंने यह बातें पढ़ी होंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com