एंटीगुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरु हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम एंटीगुआ पहुंच गई है। टीम इंडिया कुम्बले के कोच नियुक्त होने के बाद पहला कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए उतरने वाली है। कुम्बले के साथ टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज बोर्ड एकादश के बीच खेले गये दोनों अभ्यास मैचों ड्रा होने के बाद टीम इंडीया विराट कोहली की अगुवाई में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी में है। गौरतलब है की भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच खेला जायेगा।
