Sunday , November 24 2024
NEW YORK, NY - JUNE 16: Business mogul Donald Trump points as he gives a speech as he announces his candidacy for the U.S. presidency at Trump Tower on June 16, 2015 in New York City. Trump is the 12th Republican who has announced running for the White House. (Photo by Christopher Gregory/Getty Images)

पहले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘खेल नहीं खेलेंगे, परिणाम देंगे’

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार संभालने के पहले दिन अमेरिकी लोगों से वादा किया कि वह ‘परिणाम देंगे’ और किसी प्रकार का खेल नहीं खेला जाएगा। तीन शानदार ‘ब्लैक टाई बॉल’ के साथ ही ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के तहत दिनभर चला जश्न समाप्त हो गया। ट्रंप और उनकी पत्नी ने लिबरटी बॉल में प्रथम दंपति के तौर पर पदार्पण किया।

कार्यभार संभालने के पहले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'खेल नहीं खेलेंगे, परिणाम देंगे'

राष्ट्रपति ने वाल्टर वॉशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में मौजूद लोगों से कहा, ‘हमें हमेशा ऐसा लगता था कि हम यह कर पाएंगे। ऐसी मुहिम पहले कभी दुनिया में कहीं नहीं देखी गई और अब काम शुरू हो गया है। अब कोई खेल नहीं खेला जाएगा। हम खेल नहीं खेल रहे। काम शुरू होता है। हम आपसे प्यार करते हैं, हम आपके लिए काम करेंगे और हम फलदायक परिणाम देंगे।’ ट्रंप एवं उनकी पत्नी ने लिबरटी बॉल में अमेरिकी गायक फ्रैंक सिनाट्रा के ‘आई डिड इट माई वे’ गाने पर नृत्य किया। इस परंपरागत ‘पहले नृत्य’ के बाद ट्रंप परिवार के लिए यह ऐतिहासिक एवं व्यस्त दिन समाप्त हो गया।

इस अवसर पर फ्रांसीसी डिजाइनर हर्वे पिएरी द्वारा डिजाइन किया गया क्रीम रंग का कंधे से ढलका गाउन पहने मेलानिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ट्रंप ने इस अवसर पर क्लासिक टेक्सीडो पहना। ट्रंप ने प्रथम नृत्य से पहले कहा, ‘हमने कर दिखाया। हमने जब यह यात्रा शुरू की थी तो उन्होंने कहा था कि हम कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन हमें पता था कि हम जीतेंगे और हम जीत गए।’ दूसरे बॉल में ट्रंप ने मेहमानों से अपने ट्विटर अकाउंट के बारे में सवाल पूछा, ‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या मुझे ट्विटर जारी रखना चाहिए या नहीं? जारी रखना चाहिए? मुझे ऐसा लगता है।’ ट्रंप परिवार ने वाल्टर वॉशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में लिबरटी बॉल, फ्रीडम बॉल और नेशनल बिल्डिंग म्यूजियम में ‘ए सल्यूट टू अवर आर्म्ड सर्विसेज’ बॉल में भाग लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com