मुंबई। टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बैट्समैन सुरेश रैना वायरल फीवर के चलते धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले मैच से बाहर हो गए हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना 900वां वनडे मैच खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक ट्वीट के जरिये इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा कि रैना धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे, उन्हें वायरल बुखार हो गया है।
सुरेश रैना एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। लम्बे समय के बाद रैना का चयन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज में हुआ था, लेकिन वायरल फीवर के चलते रैना सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
सुरेश रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 2015 में द. अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था। हालांकि रैना उस मैच में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
सुरेश रैना ने अबतक के अपने कैरियर में भारत के लिए 223 वनडे मैच खेलकर 5568 रन बनाये हैं। रैना का बैटिंग एवरेज 35.46 है। सुरेश रैना भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूती प्रदान करते हैं। लम्बे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे रैना ने अबतक अपने कैरियर में 36 अर्धशतक और 5 शतक लगाये हैं।