लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीए दौरे पर 26 अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं। वे निरालानगर स्थित सरस्वती कुंज में पांच दिवसीय बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संघ और संघ के सभी आनुषांगिक संगठनों के क्षेत्र और प्रान्त स्तर के अधिकारी अलग-अलग सत्र में शामिल होंगे।संघ के अधिकारी इस बैठक को केन्द्रीय योजना का हिस्सा मान रहे हैं। इस बैठक की खासियत यह है कि सरसंघचालक डा. मोहनभागवत इस बार संघ की सबसे निचली इकाई शाखा के मुख्य शिक्षक और कार्यवाह से सीधे मुखातिब होंगे। लखनऊ महानगर के सभी प्रवासी कार्यकर्ता, बस्ती प्रमुख और इसके ऊपर के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के साथ सरसंघचालक की बैठक 27 अगस्त को होगी। वहीं लखनऊ महानगर के सभी मुख्य शिक्षक और इसके ऊपर के सभी कार्यकर्ता 28 अगस्त को सरसंघचालक डा. मोहन भागवत के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें मुख्य शिक्षक, शाखा कार्यवाह, नगर, भाग, महानगर कार्यवाह, विस्तारक/प्रचारक भी हिस्सा लेंगे।