पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सीएम नीतीश के फेसबुक पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । मोदी ने पूछा, क्या नीतीश कुमार गोहत्या रोकने के लिए भी कड़ा कानून बनाएंगे ?
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्या महात्मा गांधी ने पुलिसिया राज लागू करने की वकालत की थी ? गांधीजी ने कभी नहीं कहा था कि पूरे गांव के लोगों पर जुर्माना लगाया जाए और पूरे परिवार को जेल में बंद कर दिया जाए । शराबबंदी को पुलिसिया डंडा से लागू नहीं कराया जा सकता है । इसके लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ जागरूक बनाना जरूरी है ।
सुशील मोदी ने पूछा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से शराबबंदी के लिये कठोर कानून बनाया है क्या वैसा कानून गोहत्या के लिए भी बनाएंगे? बिहार में गोहत्या कानून 1955 में बना था जो काफी पुराना हो चुका है । मोदी ने कहा कि संविधान में कॉमन सिविल कोड भी बात कही गई है तो क्या नीतीश कुमार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी का सर्मथन करेंगे ?