गुवाहाटी। असम की राजधानी के बेलतला थानांतर्गत लताकाटा इलाके में बीते कल सोमवार की देर शाम लगभग 9 बजे के आसपास एक बाइक पर पाकिस्तानी झंडा लगाकर घूम रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। बाद में उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है। पुलिस ने जांच के दौरान युवक के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।उल्लेखनीय है कि बीते कल पूरे देश के साथ ही असम में भी 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी बीच देर शाम को बेलतला थाना क्षेत्र के लताकाटा इलाके में एक युवक अपनी बाइक में पाकिस्तानी झंडा लगाकर घूम रहा था। स्थानीय लोगों की नगर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे रोककर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।
गिरफ्तार युवक की पहचान अमन अली के रूप में की गई है। पूछताछ में अली ने बताया कि उसके पिता नसीरूद्दीन मियां भी पाकिस्तानी झंडा फहराया है। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उनकी संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं है। इस घटना को लेकर बेलतला इलाके में भारी रोष देखा गया।