Saturday , January 4 2025

पाक अभिनेत्री किस्मत बेग की गोली मारकर हत्या

%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a4%beलाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक थिअटर अभिनेत्री की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम किस्मत बेग एक नाटक में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रही थीं, इसी दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने उसे रोका और उस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि किस्मत को पैरों, पेट और हाथ में 11 गोलियां लगी। अभिनेत्री और उनके चालक को  अस्पताल ले जाया गया जहां बहुत अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गयी। पुलिस को शक है कि किस्मत का अलग हो चुका प्रेमी उनकी हत्या के पीछे हो सकता है।

जांच अधिकारी असगर हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि निशाना बनाकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया, ‘हमलावर थिअटर के बाहर इंतजार कर रहे थे और घर के लिए निकलने पर उन्होंने किस्मत का पीछा किया।’ चालक के अनुसार एक बंदूकधारी ने किस्मत के पैरों पर गोली मारने के बाद कहा, किस्मत अब नाच नहीं सकेगी।’

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com