वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के पितरकुंड तिराहा स्थित दो मंजिला मकान में अवैध पटाखा कारखाना में बीते मंगलवार की रात हुए विस्फोट में बुधवार भोर तक एक महिला, दो युवती समेत चार की मौत हो गई। जबकि गम्भीर रूप से जख्मी शबनम नाम की महिला की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।
मरने वालों में चार की शिनाख्त 32 वर्षीय सरफराज व 42 वर्षीय आमिना, आमिना की पुत्री शबनम, जेबा के रूप में हुई है। घटना स्थल और विस्फोट से ध्वस्त मकान और बिखरा मलबा लोगो के रोंगटे खड़ा कर दे रहा है।
जानकारी के अनुसार पितरकुंड के घनी आबादी वाले हिस्से में मरहूम मो. हनीफ का दो मंजिला मकान है। मकान में हनीफ के चार बेटे सईद, रशीद, हमीद व खुर्शीद तथा भांजा सपा नेता सचिव शकील अहमद और दो किरायेदार के परिवार रहते हैं।
चर्चा है कि सपा नेता के सरंक्षण में अवैध पटाखा बनाने का काम होता है। दीपावली पर्व को देख घर के निचले तल में काफी मात्रा में पटाखे बनाये जा रहे थे। इस दौरान वहां बारूद भी रखा गया था। अचानक बारूद में विस्फोट होते ही धमाके के साथ पूरी छत बैठ गई। जिसमें मकान में मौजूद लोग दब गये।
इस दौरान बारूद के चलते लगातार विस्फोट से सहमें लोगों ने सईद की पत्नि शबनम और मनतसा को किसी तरह निकाल अस्पताल भेजवाया। बाद में उन्हें होश आया तो बताया कि घर में कई लोग दबे पड़े है। इस जानकारी पर लोग स्तब्ध रह गये और तुरन्त पुलिस को जानकारी दी गई।
मौके पर कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी शहर के कई थानों की फोर्स और पीएसी भी तब तक पहुंच चुकी थी। अफसरों ने तुरन्त् वहां एनडीआरएफ को बुलवाया। जेसीबी से सावधानी से मलबा हटवाकर दबे और मृत चार लोगो के शव को निकाला गया।
इस दौरान बारूद में आग भड़क जाने से सहायता में विलम्ब भी हुआ बावजूद घायल 15 वर्षीय सानिया, 15 वर्षीय मनतसा व पड़ोसी 35 वर्षीय मुमताज को निकाल आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना में पड़ोसी का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। आधी रात बाद भी मलबे से धुआं उठ रहा था। इस मामले में पुलिस दो किराएदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक आमिना मृत सरफराज की रिश्ते में बुआ थी दोनों मंगलवार को ननिहाल में आए थे। हादसे में 6 लोग घायल हुए है। घायलो को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal