झांसी। आगामी 24 अक्टूबर को महोबा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है। इसके चलते सोमवार को एक ओर जहां रैली की जिम्मेदारी संभाले पदाधिकारियों और प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में मंच के निर्माण की तैयारियां शुरु हुई,तो दूसरी ओर बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रैली की रणनीति तैयार की गई।
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी बनाए गए स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली संबंधी तमाम रणनीतियां तैयार कर ली गई हैं। जिलाध्यक्ष और प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौपी गई हैं। इसके लिए उनके नेतृत्व में महोबा में अम्बे गेस्ट हाउस में और हमीरपुर के मौदाहा में बैठकें भी आयोजित की गई।