Thursday , October 10 2024

पीएम मोदी ने ली रियो जाने वाले खिलाड़ियों के साथ सेल्फी

mo
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डि जनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से आज मुलाकात की, और उन्हें शुभकामनाएं दी।मानेकशा सेंटर में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर बात की और पांच से 21 अगस्त तक होने वाले खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र सिंहए खेल सचिव राजीव यादवए अखिल भारतीय खेल परिषद ;एआईसीएसद्ध के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्राए भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रनए महासचिव राजीव मेहताए हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव मुश्ताक मोहम्मद आदि ने भी हिस्सा लिया। भारत इस साल ओलंपिक में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। देश के 100 से अधिक खिलाड़ी पहले ही 13 खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इससे पहले लंदन ओलंपिक के दौरान भारत ने सर्वाधिक 83 खिलाड़ी भेजे थे।आगामी दिनों में कुछ और खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और खेल मंत्रालय तथा आईओए को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 110 के पार पहुंच जाएगा। आज प्रधानमंत्री से मिलने वाले खिलाड़ियों में निशानेबाज जीतू रायए मानवजीत सिंह संधूए हीना सिद्धूए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधूए के श्रीकांतए मुक्केबाज शिव थापाए लंबी दूरी की धाविका सुधा सिंह और ललिता बाबर आदि शामिल रहे। भारतीय महिला हाकी टीमए मुख्य कोच नील हागुड और कोच सीआर कुमार भी इस दौरान मौजूद थे। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खींचते और उनके आटोग्राफ लेते हुए देखा गया। मुक्केबाज शिव थापा ने बाद में ट्वीट किया कि माननीय प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना शानदार रहा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com