चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बुधवार को पीएसपीसीएल के जूनियर इंजीनियर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पीएसपीसीएल संबंधित जूनियर इंजीनियर राजिन्द्र सिंह जो कि उप मंडल कार्यालय महल कलां, जिला संगरूर में तैनात था को गांव महिलां , जिला संगरूर के निवासी अलविन्द्र सिंह शिकायतकर्ता ने कहा है कि जेई उसका मोटर कुनेक्शन बदलने के लिए उस से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो की एक टीम गठित की गई और जूनियर इंजीनियर राजिन्द्र सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal