Saturday , August 10 2024

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बसपा के बागी और भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और उनके सैकड़ों समर्थकों पर जिला प्रशासन ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा में शामिल स्वामी बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने मुख्य मार्ग पर गाड़ियां खड़ी कर दी थीं। इससे यातायात बाधित रहा था।24_06_2016-24-06--

इतना ही नहीं उनके समर्थक असलहे भी लहराते नजर आये। इस सम्बन्ध में एएसपी पूर्वी शिवराम यादव ने बताया स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद पहली बार राजधानी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या ने बिना परमीशन के सैकड़ों गाड़ियों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था इससे यातायात बाधित हो गया था। एएसपी पूर्वी शिवराम यादव ने बताया स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने सड़क पर जाम लगाया और उनके समर्थक असलहे भी लहराते नजर आ रहे थे। बताते चलें इससे पहले सात अगस्त को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पर हजरतगंज पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। वह भी बिना परमीशन के सैकड़ों गाड़ियों के साथ राजधानी पहुंची थी और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था इससे यातायात बाधित हो गया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com