Sunday , September 15 2024

पूर्व सीएम हुड्डा पर भी कसा ईडी का शिकंजा, केस दर्ज

unnamed (5)चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। भूखंड आवंटन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा एसोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।  गौरतलब है कि हुड्डा पर 2005 में एसोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड को पंचकूला में एक भूखंड को फिर से आवंटित करने का आरोप है। इससे पहले हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भी हुड्डा सहित शहरी विकास प्राधिकरण के 4 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया था। अब इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ईडी ने हुड्डा के खिलाफ यह केस पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत दर्ज किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com