एक 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर पेड़ पर चढ़कर बंदर को निगल गया। इसके बाद वहां जो हुआ उससे वन विभाग की टीम के भी पसीने छूट गए। तस्वीरों में आप भी देखिए..
शुक्रवार शाम को वन विभाग के कर्मचारियों ने देहरादून के भोगपुर से विशालकाय अजगर (बर्मीस पायथन) पकड़ा। वन दरोगा इंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पहुंची टीम ने पायथन को एक पेड़ पर निढाल पड़े देखा।
उन्होंने बताया कि 10 फीट लंबे अजगर ने एक बंदर को निगल लिया था। भारी भरकम अजगर को काबू करने के बाद पास के जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में वन कर्मी राजन पुंडीर, नितिन क्षेत्री, अंकुर शर्मा और रवि जोशी शामिल थे।

टीम लीडर रवि जोशी ने बताया कि, अजगर बेहद बड़ा था। उसे पकड़ना काफी मुश्किल भरा काम था, लेकिन वह एक ही जगह पर बैठा था इसलिए जल्दी पकड़ में आ गया। उन्होंने कहा कि, अगर इस तरह से सांप या अजगर कहीं दिखाई दे तो उन्हें मारें नहीं, वन विभाग को सूचित करें। 

वहीं हाल ही में हरिद्वार के कनखल में लालढांग डालूपुरी राजकीय आश्रम पद्धति बालक विद्यालय में अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई। बच्चे भी इधर-उधर भागने लगे। अजगर निकलने की सूचना प्रभारी अधीक्षक गरिमा मिश्रा को दी गई। विद्यालय पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।