कानपुर। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। एशियन गेम्स में भारतीय एक के बाद एक मेडल अपने नाम करते जा रहे हैं। टेनिस के पुरुष सिंगल स्पर्धा में प्रजनेश गुनेस्वरन प्रभाकरण ने कांस्य पदक हासिल किया है। इस मुकाबले में प्रजनेश को उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से हार मिली है। इसी तरह भारत के पास अब कुल 25 पदक हो गए हैं।
बता दें कि प्रजनेश मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 28 साल है। खास बात ये है कि प्रजनेश पांच साल की उम्र से ही टेनिस खेल रहे हैं।
अब तक इन्हें मिल चुका पदक
गोल्ड
रेसलिंग- 1. बजरंग पुनिया
2. विनेश फोगाट (महिला)
शूटिंग- 3. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल)
4. राही जीवन सर्नोबत (25 मीटर पिस्टल महिला)
रोइंग (नौकायन)- 5. पुरुष की टीम (क्वाडरपल स्कल्स स्पर्धा)
टेनिस- 6. मनचंदा बोपाना और दिविज शरण (पुरुष डबल्स)
सिल्वर
शूटिंग- 7. दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल)
8. लक्ष्य (ट्रैप मेन)
9. संजीव राजपूत (50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष)
10. शार्दुल विहान (डबल ट्रैप मेन)
11. कबड्डी की टीम (महिला)
कांस्य
शूटिंग- 12. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम)
13. अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल)
14. सेपकटाकरा की टीम
15. हीना सिद्धू ( 10 मीटर एयर पिस्टल महिला)
रेसलिंग- 16. दिव्या काकरण (महिला 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल)
वुशु- 17. रोशिबिना देवी नवरम ( वीमेन सांडा-60 किलोग्राम)
18. संदीप कुमार (पुरुष सांडा- 56 किलोग्राम)
19. नरेंद्र ग्रेवाल ( पुरुष सांडा- 65 किलोग्राम)
20. सूर्यभानू प्रताप सिंह (पुरुष सांडा- 60 किलोग्राम)
टेनिस- 21. अंकिता रविन्द्रकृष्ण रैना (टेनिस वीमेन सिंगल)
22. कबड्डी की टीम (पुरुष)
23. प्रजनेश गुनेस्वरन प्रभाकरण (टेनिस मेन सिंगल)
रोइंग- 24. भगवान सिंह और रोहित (लाइटवेट डबल स्कल्स)
25. दुष्यंत (लाइटवेट सिंगल स्कल्स)