Thursday , December 5 2024

प्रदेश सरकार यूपी में बनायेगी पांच सौ नये न्यायालय

akhiलखनऊ । प्रदेश सरकार यूपी में 500 नए न्यायालय बनाएगी। इनमें 500 जजों की तैनाती होगी। इसके साथ ही 4100 अन्य पद सृजित होंगे। इन पदों पर फरवरी 2017 तक तैनाती के आदेश दिए गए हैं।इन न्यायालयों में 100 एडीजे स्तर के होंगे, जबकि सौ सिविल जज सीनियर डिवीजन, 300 सिविल जज जूनियर डिवीजन के होंगे। इस संबंध में न्याय विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। अन्य पदों में मुंसिफ, रीडर और क्लर्क व अर्दली चपरासी की तैनाती की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com