Tuesday , October 15 2024

प्रिटी जिंटा, अमिषा पटेल का क्रेज, शूटिग देखने उमड़ी भीड़

photoवाराणसी। बाबा की नगरी में बुधवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिेनेता सनी देओल, अरशद वारसी, अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल का जलवा युवाओ में दिखा। यहां यूपी व बिहार के माफिया पृष्ठभूमि पर बन रही हास्य फिल्म ‘भईयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग चल रही है। रामनगर स्थित किला में फिल्म की शूटिंग देखने के लिए युवाओ की भीड़ जुटी रही। सभी अभिनेता सनी देयोल, अरशद वारसी, अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल की एक झलक पाने के लिए परेशान रहे। गौरतलब हो कि‘भईयाजी सुपरहिट’ फिल्म एक्शन व कॉमेडी पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल बनारसी टाइप के माफिया की किरदार निभा रहे हैं। इसके पहले बीते मंगलवार की शाम सनी देयोल, अरशद वारसी, अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल शहर में आये। देर शाम को सिगरा थाने से चन्द कदम की दूरी पर स्थित एक कपड़े के शोरूम फिल्म की शूटिंग हुयी। इसमें सलवार-सूट में अभिेनेत्री प्रिती जिंटा अमीषा पटेल ने भाग लिया। अभिनय के दौरान प्रीति जिंटा ने जहां जींस, टॉप, लेगिंग खरीदी तो वहीं अमीषा पटेल ने कश्मीरी सूट, मिनी स्कर्ट आदि की खरीदारी की। उसके मूल्य का भुगतान किया। उधर शूटिंग को देखकर शोरूम के बाहर और अन्दर सुरक्षा का घेरा सख्त कर दिया गया। चर्चा रही की इस फिल्म की शूंटिग गंगा घाट, पक्के महाल की गलियो- मंदिरों में लगभग एक सप्ताह तक होगी। सभी अभिनेता ओर अभिनेत्री कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में रूके हुए हैं। बताया गया कि एक्शन कॉमेडी मूवी में सनी देयोल डबल रोल में होंगे। इसके अलावा फिल्म में प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, आशुतोष राणा, संजय मिश्र, मनोज जोशी व मुकुल देव है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com