Friday , September 20 2024

प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर में हॉलीवुड गायक और अभिनेता निक जोनास के साथ भारतीय और क्रिश्चियन परंपरा से शादी की थी

 फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल दिसंबर में हॉलीवुड गायक और अभिनेता निक जोनास के साथ भारतीय और क्रिश्चियन परंपरा से शादी की थीl यह शादी जोधपुर के एक महल में भव्य तरीके से आयोजित की गई थीl अब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के लिए अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 15 बेडरूम वाला मेंशन खरीदा हैl

उनके मकान की तस्वीरें इंटरनेट पर आई हैं, जहां पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के आलीशान बंगले की तस्वीरें लगी हुई हैl  रिपोर्ट के अनुसार निक जोनास ने बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजेलिस में एक शानदार घर खरीदा हैl जिसकी कीमत भारतीय रूपये में 46.5 करोड हैl इस मेंशन में वह सब कुछ है जिसकी लोग शादी के बाद पत्नी और परिवार के साथ रहने की कल्पना कर सकते हैl यह मेंशन 4129 स्क्वायर फीट में बना है, जिसमें पांच बड़े बेडरूम और काफी बड़े बड़े बाथरूम हैl इसके अलावा घर के कैंपस में एक खूबसूरत स्विमिंग पूल हैl जहां से बेवर्ली हिल्स का नजारा साफ नजर आता हैl

यंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों अपने शादी के बाद के दिनों को एंजॉय कर रहे हैं l गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अभी हाल ही में एक भव्य रिसेप्शन भी दिया था जिसमें बॉलीवुड के कई लोग पहुंचे थेl प्रियंका हॉलीवुड फिल्म इज़ंट इट रोमांटिक में नजर आयेंगीl इज़ंट इट रोमांटिक, एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे टॉड स्ट्रॉस शुल्सन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका योग दूत बन कर लिआम हेम्सवर्थ और रिबेल विल्सन जैसे कलाकारों के साथ काम कर रही हैं।

इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया था। न्यूयार्क शहर की एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है । ये फिल्म इस साल वेलंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी को रिलीज़ होगी ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com