मियामी। रोजर फेडरर ने यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट मंे आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से होगा।
फेडरर ने बेहद कडे सेमीफाइनल मुकाबले में किर्गियोस को 7-6, 6-7, 7-6 से हराया।फेडरर ने जब तीसरा टाईब्रेक जीता तो नाराज किर्गियोस ने हताशा में तीन बार रैकेट जमीन पर दे मारा।दूसरी तरफ नडाल ने बेहद एकतरफा सेमीफाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी को 6-1, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।