कानपुर। बादशाही नाका थाना क्षेत्र के अंर्तगत लाटूश रोड इलाके में सीलिंग फैन बनाने वाली एरिया फैन नाम की कम्पनी के कई प्रतिष्ठानों व आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई की जानकारी पर मार्केट के दुकानदारों ने डर के कारण कई घंटां तक दुकानें बंद रखी।लाटूश रोड पर स्थित सभी बडे़ व्यापारियों में मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एरिया फैन नाम की एक फर्म पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की। इनकम टैक्स की टीम ने मुनीम से पूछतांछ की और दस्तावेज खंगाले। कुछ दस्तावेज लेकर टीम बिना कुछ बताएं कुछ घंटों बाद चले गए। जानकारी के मुताबिक फर्म मालिक के आवास पर भी टीम के कुछ अधिकारी गए और कार्रवाई के बाद दस्तावेजों को कब्जे में लिया।छापेमारी की कार्यवाही को लेकर उत्तर प्रदेश के लोहा मंडी महामंत्री जितेन्द्र सोनकर ने बताया कि यहां करीब 20 साल पहले एक एरिया फैन नाम की फर्म हुआ करती थी जो पंखे बनाती थी। तब से लेकर वर्तमान समय में दुकान बंद चल रही है। हालांकि की फर्म का मुनीम आता है और यहां पर बैठता है, लेकिन कोई काम नहीं होता है। इस छापे की कार्यवाही से आस-पास के सभी दुकानदारों ने कई घंटों दुकानें बंद रखी। टीम के जाने पर महामंत्री ने व्यापारियों को समझा कर दुकानों को खुलवाया।