लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के नरेंद्र देव छात्रावास में देर रात जन्मदिवस उत्सव पर छात्र ने कट्टे से हर्ष फायरिंग की गई। इसकी शिकायत कुलानुशासक निशी पांडेय से रात दस बजे हॉस्टल के ही एक छात्र ने की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रॉक्टर टीम ने निरीक्षण किया। हालांकि कट्टा बरामद नहीं हुआ लेकिन अवैध रूप से बर्थ-डे मनाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया।प्रॉक्टर ने बताया कि एनडी हॉस्टल के कमरा नम्बर 15 में रहने वाले छात्र आदर्श यादव का बर्थ-डे था। लेकिन इसका सेलिब्रेशन कमरा संख्या में 24 में हो रहा था जिसमें सौरभ और शोभित नाम के छात्र रहते हैं। मौके पर पहुंची प्रॉक्टर टीम को यह छात्र बिना अनुमति के लाउड म्यूजिक में पार्टी करते हुए मिले। प्रोवोस्ट से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी स्टूडेंट्स ने पूर्व में अनुमति नहीं ली थी। इसलिए तीनों छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सके तो उन पर कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें हॉस्टल से बाहर किया जाएगा।
अन्य छात्र भी होंगे हॉस्टल से बाहर
इन दो छात्रों के अलावा अन्य कई छात्रों को भी जल्द ही हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली गई है। चीफ प्रोवोस्ट एसपी त्रिवेदी ने बताया कि कई हॉस्टलों में ऐसे छात्र है जो लगातार उपद्रव व अनुशासन का उल्लंघन कर रहे है। सभी प्रोवोस्टों को ऐसे छात्रों के खिलाफ सबूत जुटाने के निर्देश दिये गए हैं जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।