Wednesday , May 1 2024

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

anupriyaमिर्जापुर । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वह कछवां और सीखड़ ब्लाक के राहत शिविरों का निरीक्षण किया।इस मौके पर वह कछवां, बरैनी, जमुई, मितई, खैरा, मझवाॅ, जलालपुर, पाॅहो, विदापुर, जाकर ग्रामवासियों से मिलकर शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने खैरा बाढ़ चैकी पर तो वहां पर दवा की उपलब्धता नहीं थी और ग्रामवासी नाव की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे। और पशुओं के लिए भूंसे की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जता रहे थे। राज्यमंत्री ने कछवां और सीखड़ के जिस-जिस गाॅव में बाढ़ प्रभावित ईलाकके का दौरा किया वहां क निवासियों द्वारा बताया गया कि नाव की संख्या, पशुओं के लिए भूॅसे और बाढ़ राहत शिविर में भोजन पैकेट की व्यवस्था उपलबध कराने की बात कही। बा़ढ़ प्रभावित क्षेत्र में निरीक्षण में मुख्य रूप से देवेन्द्र राय, दीपक राय, राकेश सिंह, राम कुमार विश्वकर्मा, भागवत सिंह, त्रिलोकी पटेल, अनिल सिंह, आदि प्रमुख लोग रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com