मुम्बई। पीएम नरेंद्र मोदी के देश में 500 व 1000 रुपये बंद करने के ऐलान के बाद मचे हड़कंप से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। इसके चलते कुछ फिल्मकारों ने अपनी फिल्म रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारों का मानना है कि अभी फिल्म रिलीज करने से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
एक ताजा उदाहरण गौतम कुमार की फिल्म ‘सांसें’ का है। यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने वाली थी पर प्रोड्यूसर ने गौतम कुमार जैन ने रिलीज को फिलहाल टाल दिया है। आपको बता दें कि ‘सांसें’ एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, सोनारिका भदोरिया, हितेन तेजवानी और नीता शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal