वाराणसी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे पिंडरा में गुरुवार को प्रधानमंत्री पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार देने वादा पूरा नहीं किया।
राहुल ने कहा कि मोदी ने विजय माल्या के 1200 करोड़ माफ किए लेकिन किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने वादा किया कि उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार बनी तो हम युवाओं को स्वरोजगार के लिए 20 लाख रुपये देंगे। राहुल ने कहा कि मोदीजी केवल गंगा मां से वायदे ही नहीं करते, बल्कि गंगा मां से सौदा भी करते हैं और कहते हैं कि पहले वोट दो तब काम करेंगे।
राहुल ने सवाल किया, मोदीजी ने कहा था कि अगर मुझे प्रधानमंत्री बना दिया तो यह 56 इंच की छाती हर साल दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देगी, इस वायदे का क्या हुआ ? राहुल ने कहा कि आज भीड़ में युवा दिखाई दे रहे हैं। आपसे सवाल है मेरा। यूपी और हिंदुस्तान में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या है ? जवाब मिला रोजगार।