नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनावों के बीच मायावती को चुनाव आयोग से झटका लगा है। चुनाव आयोग ने मायावती को नोटिस जारी कर नोटबंदी के बाद बीएसपी में जमा खातों में रकम का हिसाब मांगा है।
चुनाव आयोग ने मायावती को जवाब देने के लिए 15 मार्च तक समय दिया है। गौरतलब है कि यूपी में 11 मार्च को चुनावी नतीजों का एलान होगा। दरअसल हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट और इनकम टैक्स विभाग ने कुछ आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों के मुताबिक बसपा ने नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा पुराने नोट जमा कराए थे।
सूत्रों के मुताबिक बसपा ने नोटबंदी के पचास दिनों के दौरान 104 करोड़ रूपया जमा कराया था। मायावती पर इस तरह के आरोप पहले भी लग रहे थे लेकिन उन्होंने आरोपों को यह कहकर खारिज कर दिया था कि यह पार्टी का पैसा है जो चंदे के तौर पर मिला हुआ है।