नई दिल्ली, अमिताभ बच्चन ने एक ऐलान कर मिसाल कायम कर दी है। उन्होंने ये ऐलान ट्विटर के जरिए किया है। बिग बी ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें में वो संदेश दे रहे हैं। इस संदेश में अमिताभ ने वसीयत को लेकर बयान दिया है।
अमिताभ हमेशा ही नारी सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की बात करते हैं। संदेश में अमिताभ ने कहा कि वह जो कुछ भी छोड़ कर जाएंगे, यानि अपनी जायदाद से जुड़ा, वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन में बराबर बराबर बांट दिया जाएगा।बता दें कि एक हफ्ते बाद ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा और उससे पहले ही बिग बी ने अपनी इस स्टेटमेंट के जरिए उन लोगों को कड़ा संदेश दे दिया है जो बेटों को सब कुछ मानते हैं।