बलिया। स्थानीय जनपद में जहरीली शराब पीने बुधवार की सुबह 2 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि रात में बाकि 3 लोगों की सांसें थम गईं।
एसपी ने इस मामलें में लापरवाही बरतने वाले शहर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है।
मंगलवार रात शराब पीने के बाद शहर के विशुनीपुर के ऐनुद्दीन तथा जगदीशपुर के 40 शिवकुमार की बुधवार की सुबह मौत हो गयी। हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे जगदीशपुर के साधु, शम्भु तथा मूल रूप से सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बाराडीह के रहने वाले मोहन प्रसाद को भर्ती कर डॉक्टर इलाज करने लगे।
स्थिति गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने दिन में साधु को वाराणसी रेफर कर दिया। रात में शम्भु व मोहन को भी चिकित्सकों ने वाराणसी भेज दिया।साधु की वाराणसी में इलाज के दौरान जबकि शम्भु व मोहन की रास्ते में ही मौत हो गयी। पुलिस को जब तक इस मामलें की खबर हुई घरवालों ने ऐनूद्दीन, शिवकुमार व साधु का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मामलें की खबर मिलने के बाद एसपी वैभव कृष्ण सक्रिय हुए तथा मातहतों को तत्काल इस घटना की जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया। पुलिस जब मृतकों के घर पर पहुंची तो परिजन मोहन व शम्भु का भी अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे जिसे पुलिसकर्मियों ने रोककर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एसपी ने इस मामलें में शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम अपनी तरफ से जांच कर रहे है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal