कोलकाता। कोलकाता के कई बस डिपो की खाली पडी जमीन गैर-सरकारी संस्थाओं को सौंपने का निर्णय लिया गया है। ऐसा कर परिवहन संस्थाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ किया जा सकेगा।इसी के मद्देनजर टालीगंज बस डिपो की खाली पडी चार एकड जमीन को बिलानी और आरडीबी ग्रुप को आवंटित किया गया है। इस तरह का फैसला एक बैठक के जरिए किया गया। बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी, परिवहन सचिव आलापन बंद्यापाध्याय व अन्य उपस्थित थेबिलानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक नन्दू बिलानी ने बताया कि यहां 500 करोड़ के निवेश से बिलानी व आरडीबी ग्रुप रियल इस्टेट व रिटेलर तैयार करेंगे। इस चार एकड जमीन को राज्य सरकार से 99 वर्ष के लिए लीज पर लिया गया है और बिलानी तथा आरडीबी ग्रुप ने इसके लिए राज्य सरकार को 150 करोड़ रुपये दिये हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आनेवाले दिनों में अन्य कई बस डिपो की खाली पडी जमीन को भी किसी गैर सरकारी संस्थान को दिया जायेगा। दूसरी ओर, ठाकुरपुकुर बस डिपो के संबंध में परिवहन विभाग ने कुछ अलग फैसला लिया है। बताया गया है कि वहां आवासन के नीचे बस डिपो रहेगा।