बांदा। उत्तर प्रदेश मेंं बांदा जिले के मर्का क्षेत्र में तेज रफ्तार वाली बस की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल शाम करहुली गांव का निवासी शिवचंद्र 20 साइकिल से मवेशियों के लिए चारा लेने खेत जा रहा था।
रास्ते में कलान सम्पर्क मार्ग के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले सकी। बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बस चालक की तलाश शुरु कर दी है।