संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में रुस के दूत और अक्तूबर माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने इस वैश्विक संस्था में कश्मीर मसला और भारत के लक्षित हमले का मुद्दा उठाने वाले पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर झिडकते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढते तनावों पर चर्चा नहीं कर रहा।
संयुक्त राष्ट्र में रुस के राजदूत विताली चर्किन ने कल संवाददाता सम्मेलन के दौरान, भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव से जुडे सवाल को बीच मंे ही रोकते हुए कहा, मैं इसमें नहीं पडना चाहता। कृपया नहीं…नहीं…। मैं इसमें नहीं पडना चाहता। रुस द्वारा अक्तूबर माह के लिए 15 सदस्य देशों वाली परिषद की अध्यक्षता संभाले जाने पर चर्किन मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
जब उनसे पूछा गया कि वह इस मुद्दे पर टिप्प्णी क्यों नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा, क्योंकि मैं सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष हूं। सुरक्षा परिषद इस :भारत-पाकिस्तान की स्थिति: पर चर्चा नहीं कर रहा। चर्किन ने कहा, ‘‘क्षमा करें श्रीमान, मैं इसमें नहीं पडना चाहता। कोई टिप्पणी नहीं। कृपया क्षमा करें। जब उनसे दोबारा पूछा गया कि वह और रुस भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने से इतना ‘बच’ क्यों रहे हैं, तो चर्किन ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि आप जानते हैं. बहुत सी अन्य चीजें भी हैं।