
बागपत । नगर पंचायत चेयरमैन नीलम धामा के देवर पुष्पेंद्र धामा (40) निवासी मुंडाला पट्टी अपने साथी बाशिद (41) के साथ रात लगभग आठ बजे घूमते हुए पांडव पुलिया पर पहुंचे। इसी दौरान बाइक पर आए दो हमलावरों में से एक ने पुष्पेंद्र के चेहरे पर पिस्टल सटाकर दो गोली मार दी।
वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। जान बचाकर भाग रहे बाशिद का पीछा कर हमलावरों ने उस पर भी गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए। आसपास के लोग एंबुलेंस से पुष्पेंद्र को सीएचसी ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। बाशिद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
लोगों ने बताया कि काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो आक्रोशित भीड़ पुष्पेंद्र और बाशिद के शव को चेयरमैन के घर पर ले गई।
पुलिस बल के साथ सीओ श्वेताभ पांडेय, एडीएम डीपी सिंह, एसपी अजय शंकर पांडेय पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने शव नहीं उठाने दिए। देर रात तक भीड़ का हंगामा जारी था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal