नयी दिल्ली। योग गुरु स्वामी रामदेव ने केरल एवं कर्नाटक में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास के लिए दो करोड़ रुपये की राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है।
स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि के सैकड़ों कार्यकर्ता केरल के अलग-अलग हिस्सों में राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। पतंजलि ने अपने राहत अभियान के तहत पहली खेप में करीब 50 लाख रुपये की राहत सामग्रियां दोनों राज्यों में भेजी है। इनमें टूथपेस्ट से लेकर पीने का पानी तक शामिल है। उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ दिनों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राहत सामग्री बाढ़ पीड़तिों के लिए भेजेंगे।
जीवन दाव पर लगाकर सेना के जवानों द्वारा किये जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने देशवासियों से भी अपील की कि वे भी अपने सामथ्र्य के अनुरूप बाढ़ पीड़तिों की प्रत्यक्ष या परोक्ष मदद करें।
उन्होंने कहा, देश की आपदा में पतंजलि हमेशा देशवासियों के साथ खड़ी रही है, क्योंकि हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। केरल में आयी भीषण त्रासदी में जन सहायतार्थ पतंजलि ने बढ़-चढक़र अपने कर्तव्य के निर्वहन का प्रयास किया।