सिद्धार्थनगर। जिले से बड़ी खबर आ रही है। शोहरतगढ़ तहसील के बाणगंगा नदी पर पतियापुर के पास बांध टूट गया है। इस कारण करीब दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। मौके पर डीएम, एसपी समेत कई नेता अपने लाव लश्कर के साथ पहुंच गए हैं। गौरतलब हो कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बानगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। सुबह शोहरतगरढ़-बढ़नी मार्ग पर पानी आने से मार्ग पर आवागमन बंद हो गया था। इस बीच पतियापुर में बांध टूट गया। इससे पतियापुर, मसिना, वगुलाहवा, डोहरिया डिहवा आदि गांवो बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। वहीं, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन तेज बहाव के कारण राहत कार्य में देरी हो रही है। वहीं, गांवों में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों की मदद शुरू कर दी है।
