बारां.
कांग्रेस नेता सोनू गोयल हत्याकांड में नामजद आरोपी व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजना बताया है। सिकरवार ने कहा की सोनू गोयल की हत्या के मामले में कांग्रेस की ओर से जो राजनीति की जा रही है, वे उससे आहत है, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।
गत 25 जून को सोनू गोयल की हत्या के मामले में पुलिस ने सिकरवार समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें अब तक केवल एक ही नामजद आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है जबकि 6 अन्य आरोपी पकड़े गए गए।
कोर्ट ने सीआईडी सीबी से जांच के आदेश दे रखे हैं। न्यायलय में पुलिस की अब तक काफी किरकिरी भी हो चुकी है। बढ़ते दबाव को देखते हुए सिकरवार से इस्तीफा मांगे जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि सिकरवार खुद इस्तीफा देने की बात कह रहे है।