पवित्र अमरनाथ यात्रा आज बाबा बर्फानी के पहले दर्शनों के साथ शुरू हो जाएगी। इसके लिए यात्रियों का पहला जत्था बालटाल भी पहुंच चुका है लेकिन बारिश ने उनका इंतजार बढ़ा दिया है। यहां हो रही लगातार बारिश के चलते फिलहाल यात्रा रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार बारिश रुकने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा।
आज राज्यपाल एनएन वोहरा पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना करेंगे, इसके साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। दो महीने तक चलने वाली यात्रा 26 अगस्त रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। इस बीच बाबा अमरनाथ की पहली तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। आप भी बाबा अमरनाथ के पहले दर्शनों का लाभ लें।
देशभर से यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू, बालटाल व पहलगाम में श्रद्घालुओं का आना जारी है, जिससे माहौल शिवमय बना हुआ है। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बुधवार सुबह आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से निकला 2995 श्रद्धालुओं का पहला जत्था शाम को पहलगाम और बालटाल पहुंच गया। गुरुवार सुबह पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से श्रद्धालु यात्रा पर निकलने वाले थे लेकिन बारिश ने इंतजार और बढ़ा दिया है।
इससे पहले बुधवार को जम्मू से सुबह 4.50 बजे बालटाल रूट के लिए 971 श्रद्धालु रवाना हुए, जिसमें 780 पुरुष, 190 महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। बालटाल से सबसे छोटा 12 किलोमीटर वाला मार्ग है। पारंपरिक रूट पहलगाम से यात्रा करने के लिए 2024 श्रद्धालु रवाना हुए, जिसमें 1554 पुरुष, 330 महिलाएं, 20 बच्चे और 120 साधु शामिल थे। पहलगाम से पारंपरिक 36 किलोमीटर लंबा मार्ग है।
पवित्र यात्रा के लिए करीब 40 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ तथा सेना के जवान भी शामिल हैं। सीसीटीवी और ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है। पिछले साल करीब 2.60 लाख लोगों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा की यात्रा की थी। इस साल अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है।
उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने प्रत्येक मार्ग से रोजाना 7,500 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति देने का फैसला किया है।
पहली बार सीआरपीएफ का मोटरसाइकिल दस्ता निकला
यात्रा के साथ पहली बार सीआरपीएफ का विशेष मोटरसाइकिल दस्ता भी निकला, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल तो रखेगा ही, साथ ही छोटी एंबुलेंस की तरह भी काम करेगा। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और पहलगाम व बालटाल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।