Friday , January 3 2025
हम आपको 6 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर पानी का असर नहीं होता है। इन स्मार्टफोन्स को आप पूल पार्टी से लेकर बारिश तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और वॉटरप्रुफ फीचर्स के बारे में। Sony Xperia XZ Premium सोनी एक्सपीरिया XZ Premium स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। यानी की इस स्मार्टफोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते हैं। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। Moto X4 मोटो X4 एक बेहतरीन वॉटरप्रुफ स्मार्टफोन है। फोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। फोन को 30 मिनट तक 6 फीट गहरे पानी में रखा जा सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। 40000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स आएंगे पसंद, जानें फीचर्स और कीमत यह भी पढ़ें Samsung Galaxy A6 म्यूजिक के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास यह भी पढ़ें सैमसंग गैलेक्सी A6 को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। आप फोन का इस्तेमाल शावर से लेकर स्विमिंग पुल तक में कर सकते हैं। इस महीने खरीदना है स्मार्टफोन तो ये 8 डिवाइस आ सकते हैं पसंद, जानें फीचर्स यह भी पढ़ें iPhone 7 Plus भारत में जल्द आने वाले हैं ये 10 नए स्मार्टफोन, सुर्खियों से लेकर अफवाहों तक जानें सब कुछ यह भी पढ़ें आईफोन 7 Plus को IP68 रेटिंग मिली है। कंपनी के मुताबिक फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। फोन को आप बारिश से लेकर स्विमिंग पूल तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। HTC U11 फोन पर पानी और पसीने का असर नहीं होता है। फोन पर पानी गिरने से ये खराब नहीं होता है। फोन के बाकी फीचर्स भी काफी शानदार हैं। Samsung Galaxy S8 Plus फोन पर पानी का असर नहीं होता है। कंपनी के दावों को माने तो पानी में गिरने के बाद भी फोन के डिस्प्ले, स्पीकर्स और कैमरे पर असर नहीं होता है।

बारिश से लेकर स्विमिंग पूल तक में काम करते हैं ये 6 वॉटरप्रुफ स्मार्टफोन्स

हम आपको 6 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर पानी का असर नहीं होता है। इन स्मार्टफोन्स को आप पूल पार्टी से लेकर बारिश तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और वॉटरप्रुफ फीचर्स के बारे में।हम आपको 6 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर पानी का असर नहीं होता है। इन स्मार्टफोन्स को आप पूल पार्टी से लेकर बारिश तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और वॉटरप्रुफ फीचर्स के बारे में।  Sony Xperia XZ Premium   सोनी एक्सपीरिया XZ Premium स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। यानी की इस स्मार्टफोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते हैं। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है।     Moto X4   मोटो X4 एक बेहतरीन वॉटरप्रुफ स्मार्टफोन है। फोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। फोन को 30 मिनट तक 6 फीट गहरे पानी में रखा जा सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन है।   40000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स आएंगे पसंद, जानें फीचर्स और कीमत यह भी पढ़ें   Samsung Galaxy A6   म्यूजिक के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास यह भी पढ़ें  सैमसंग गैलेक्सी A6 को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। आप फोन का इस्तेमाल शावर से लेकर स्विमिंग पुल तक में कर सकते हैं।   इस महीने खरीदना है स्मार्टफोन तो ये 8 डिवाइस आ सकते हैं पसंद, जानें फीचर्स यह भी पढ़ें   iPhone 7 Plus   भारत में जल्द आने वाले हैं ये 10 नए स्मार्टफोन, सुर्खियों से लेकर अफवाहों तक जानें सब कुछ यह भी पढ़ें  आईफोन 7 Plus को IP68 रेटिंग मिली है। कंपनी के मुताबिक फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। फोन को आप बारिश से लेकर स्विमिंग पूल तक में इस्तेमाल कर सकते हैं।    HTC U11   फोन पर पानी और पसीने का असर नहीं होता है। फोन पर पानी गिरने से ये खराब नहीं होता है। फोन के बाकी फीचर्स भी काफी शानदार हैं।    Samsung Galaxy S8 Plus   फोन पर पानी का असर नहीं होता है। कंपनी के दावों को माने तो पानी में गिरने के बाद भी फोन के डिस्प्ले, स्पीकर्स और कैमरे पर असर नहीं होता है।

Sony Xperia XZ Premium

सोनी एक्सपीरिया XZ Premium स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। यानी की इस स्मार्टफोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते हैं। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है।

Moto X4

मोटो X4 एक बेहतरीन वॉटरप्रुफ स्मार्टफोन है। फोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। फोन को 30 मिनट तक 6 फीट गहरे पानी में रखा जा सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy A6

सैमसंग गैलेक्सी A6 को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। आप फोन का इस्तेमाल शावर से लेकर स्विमिंग पुल तक में कर सकते हैं।

iPhone 7 Plus

आईफोन 7 Plus को IP68 रेटिंग मिली है। कंपनी के मुताबिक फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। फोन को आप बारिश से लेकर स्विमिंग पूल तक में इस्तेमाल कर सकते हैं।

HTC U11

फोन पर पानी और पसीने का असर नहीं होता है। फोन पर पानी गिरने से ये खराब नहीं होता है। फोन के बाकी फीचर्स भी काफी शानदार हैं।

Samsung Galaxy S8 Plus

फोन पर पानी का असर नहीं होता है। कंपनी के दावों को माने तो पानी में गिरने के बाद भी फोन के डिस्प्ले, स्पीकर्स और कैमरे पर असर नहीं होता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com