पटना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान के बाहुबली नेता और राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल लाया जा रहा है।
शहाबुद्दीन को लेकर पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम उनको संपूर्ण क्रांति की एस-2 बोगी में बैठा दिया, ट्रेन से शहाबुद्दीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए, सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जायेगा । शहाबुद्दीन के साथ एसएसपी रैंक का एक अफसर और एसटीएफ का विशेष दस्ता है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन को शुक्रवार की रात लगभग पौने तीन बजे कड़ी सुरक्षा में शहाबुद्दीन को सीवान जेल से पटना भेजा गया जहां से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। शहाबुद्दीन को टाटा सूमो में बैठाकर पटना लाया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal